Tuesday 23 February 2021

वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति

 bihar mukhyamantri vriddhjan pension yojana status | बिहार वृद्धजन पेंशन योजना | get sspmis payment status online | sspmis payment report |

SSPMIS पेमेंट स्टेटस को बिहार सरकार के सोशल कल्याण विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर आरंभ कर दिया गया है | बिहार राज्य के जिन उम्र दराज व्यक्तियों ने बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन किए थे | तो उन लाभार्थियों को पेंशन की स्थिति की जांच अब कर सकते हैं | और इस योजना का फायदा एवं लाभ ले सकते हैं | केबल उम्र दराज व्यक्तियों को ही इस योजना के अंतर्गत हर महीने पेंशन प्रदान करी जाएगी | राज्य में रहने वाले व्यक्तियों को आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए से आपको इससे संबंधित संपूर्ण एवं महत्वपूर्ण जानकारी बताने के लिए जा रहे हैं | तो प्रिय मित्रों आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े | और इस योजना का लाभ उठाएं |

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना क्या है?

बिहार राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी एस एस एम आई एस बेनिफिशियरी पेंशन स्टेटस देखना चाहते हैं  तो वह एस एस पी एम आई एस सोशल सिक्योरिटी मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम की अधिकारिक वेबसाइट पर स्वयं ही जाकर ऑनलाइन पेंशन स्टेटस आप चेक कर सकते हैं | बिहार राज्य के वृद्ध जनों को अब किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | क्योंकि अब बिहार के नागरिक अपने घर बैठे ही इंटरनेट के जरिए से और आसानी पूर्वक से वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति को पूरी तरह से देख सकते हैं | बिहार के जो भी वृद्धजन जीवन व्यतीत करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा पेंशन लेना चाह रहे हैं तो वह जल्दी से जल्दी बिहार वृद्ध पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करा सकते हैं | क्योंकि आवेदन करने के पश्चात वृद्धजन अपनी पेंशन स्टेटस भी जरूर से जरूर चेक करें | 

Check it - ग्राहक सेवा केंद्र

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना – SSPMIS Payment Status

इस योजना की जो शुरुआत है वह बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा राज्य के वृद्ध जनों के लिए स्टार्ट की गई है | बिहार राज्य के साथ साल या उससे ज्यादा उम्र के वृद्ध जनों को राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर महीने पेंशन दी जाएगी | बिहार राज्य के उम्रदराज व्यक्ति वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ सेवा निर्मित सरकारी कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सारे उम्रदराज व्यक्ति ले सकते हैं | बिहार वृद्ध पेंशन योजना के अंतर्गत 60 साल से 79 साल के बीच के वृद्धजन पुरुषों और महिलाओं को ₹400 की धनराशि हर महीने पेंशन के रूप में अदा की जाएगी | और 80 साल या इससे ज्यादा की उम्र के उम्र दराज व्यक्तियों को राशि पेंशन के रूप में भी दी जाएगी |

बिहार वृद्धा पेंशन योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

प्यारे मित्रों हम आपको बता दें कि अभी तक बिहार राज्य के जिन लोगों ने इस बिहार वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं किया है, तो वह जल्दी से जल्दी अपना ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं | बिहार राज्य के असहाय उम्र दराज बुढ़ापे वाले व्यक्तियों मैं अपना जीवन व्यतीत करने के लिए सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत महा पेंशन की सहायता ले सकते हैं |इस पेंशन योजना के तहत लाभार्थी का पैसा सीधे ही या कहे तो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उम्रदराज व्यक्तियों के बैंक खाता में पहुंचाया जाता है | इस वृद्धजन बिहार पेंशन योजना के ऑनलाइन स्टार्ट हो जाने से व्यक्तियों में पारदर्शिता और एकता भी बढ़ गई है |

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य

SSPMIS Payment Status बिहार वृद्धजन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि उम्र दराज व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देना है, जिससे कि वह अपने खर्चों के लिए अपने आप पर ही या स्वयं पर ही आत्मनिर्भर हो जाएं | और उन्हें किसी दूसरे की मदद ना लेनी पड़े | इस बिहार वृद्ध पेंशन योजना के जरिए से बिहार राज्य के सभी गरीब व्यक्ति जो आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे और उन्हें कठिनाइयों का या परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा |

Read more other info : Click here

Dubai Matka Live 2023: आइये जानते है दुबई मटका के बारे मे

  Introduction of Dubai Matka 06-01-2023 Dubai Matka 06-01-2023 :-  नमस्ते दोस्तों आपका अभिनंदन है हमारे आर्टिकल (लेख) में कैसे हो? आप सब लो...